चंडीगढ़ के सेक्टर 44 स्थित पेट्रोल पंप के साथ लगते जंगल में एक कंकाल मिला, जिसके बाद मौके पर डीएसपी जसविंदर, थाना 34 प्रभारी सतिंदर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस को मौके से एक व्यक्ति का कंकाल, एक बैग और एक जूतों की जोड़ी बरामद हुई है। पुलिस ने मामले में हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को कंकाल के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिसकी मदद से पहचान हुई और आधार कार्ड पर बुड़ैल के रहने वाले राजेंद्र वर्मा (50) का पता दर्ज है। मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे, सिर्फ अंडरवियर ही थी। राहगीर से दी सूचना शनिवार देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई कि सेक्टर 44 के जंगल में किसी व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ है और काफी बदबू आ रही है, जिसके बाद मौके पर पीसीआर पहुंची। पीसीआर पार्टी ने मौके पर जाकर देखा तो इसकी सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी और उसके बाद मौके पर सीनियर अधिकारी पहुंचे। उसके बाद पुलिस ने जहां पर कंकाल मिला, उसके चारों तरफ के एरिया को सील कर दिया और फोरेंसिक टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए। पुलिस ने कंकाल को मॉर्चरी में रखवा दिया है। वहीं पुलिस ने रात को ही बुड़ैल में मृतक राजेंद्र को लेकर लोगों से पूछताछ की, ताकि उसके बारे में कोई सुराग हाथ लग सके।
चंडीगढ़ के जंगल में मिला कंकाल:बाॅडी के पास पड़े मिले बैग व जूते,बुड़ैल का रहने वाला मृतक, हत्या के एंगल से जांच
2