अमृतसर बार एसोसिएशन के वकील लखविंदर सिंह की हुई मौत के विरोध में चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार 4 अगस्त 2025 को “नो वर्क डे” (काम न करने का दिन) घोषित किया है। यह फैसला जिला बार एसोसिएशन चंडीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक में सभी की सहमति से लिया गया। वहीं, सेक्रेटरी अमिष शर्मा ने बताया कि लखविंदर सिंह पर कुछ दिन पहले बहुत ही बुरी तरह से हमला किया गया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे राज्य के वकीलों में गुस्सा है। चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन ने अमृतसर बार एसोसिएशन द्वारा दिए गए राज्य स्तर के आह्वान का समर्थन करते हुए यह फैसला लिया है। कार्यकारिणी ने कहा कि वे पूरी तरह से अमृतसर बार के साथ हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि हमला करने वालों को तुरंत पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके। इस दौरान जो लोग अपने केस को लेकर दूर-दराज से आए थे, उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
चंडीगढ़ कोर्ट में आज नो वर्क डे:अमृतसर वकील लखविंदर की हुई थी मौत, पीटे जाने के बाद घायल वकील की मौत
2