चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा निवासी नशा तस्कर परवीन कुमार को 398 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी चरस तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है और 10 साल की सजा व 1 लाख रुपए जुर्माना भुगत चुका है। पुलिस स्टेशन आईटी पार्क में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया गया है। नशा तस्करी में कई बार जेल जा चुका ऑपरेशन सेल के मुताबिक जांच में सामने आया कि परवीन कुमार आदतन अपराधी है और लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त है। साल 2016 में चंडीगढ़ पुलिस ने उसे 1.2 किलो चरस (कमर्शियल मात्रा) सहित गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट ने उसे 10 साल की सजा और 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया था। इसके अलावा 2019 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार हुआ था। वहीं 2007 में थाना 39, चंडीगढ़ में उस पर चोरी का केस भी दर्ज हुआ था। नेटवर्क तलाश रही पुलिस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहाँ से लाता था और चंडीगढ़ या उसके आसपास किसे बेचता था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं वह चंडीगढ़ के क्लबों में तो सप्लाई नहीं करता था। आरोपी के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में था।
चंडीगढ़ चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार:पहले भी जेल जा चुका, कोर्ट ने 10 साल की सजा व 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया
2