चंडीगढ़ के नए डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा सोमवार रात 12 बजे के बाद अचानक शहर के सभी पुलिस स्टेशनों और चौकियों में पहुंचे, जिसे देखकर पुलिस स्टेशनों व चौकियों में तैनात पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। इस दौरान डीजीपी फुल यूनिफॉर्म में थे। उन्होंने शहर के सभी पुलिस स्टेशनों और चौकियों की अचानक जांच की और वहां पर देखा कि कौन किस तरह से ड्यूटी कर रहा है, कौन सही कर रहा है और कौन गलत। इसी के चलते रास्तों पर भी, सड़क पर पुलिस कहां तैनात है, कहां बैरिकेडिंग है, पुलिस नाका आदि सभी चीजों की जांच की गई। चंडीगढ़ के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कुछ दिन पहले ही डीजीपी का पद संभाला है। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह अचानक इस तरह से रात में चेकिंग करने के लिए निकलेंगे। जब डीजीपी पुलिस स्टेशन या चौकी में चेक करने के बाद बाहर निकले, तब जाकर कहीं इंचार्ज या थाना प्रभारी को पता चला कि डीजीपी आए थे और चेक कर के चले गए। पूर्व डीजीपी साइकिल पर निकल पड़े थे बता दें, इससे पहले चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव कई बार साइकिल पर चेकिंग करने के लिए निकले थे और उन्होंने कई कमियां भी पाई थीं। जहां पर कमी पाई गई, वहां पर उन्होंने फटकार भी लगाई थी। इसी कारण थाना पुलिस और रास्ते पर नाका लगाकर खड़ी हुई पुलिस को हमेशा यही डर रहता था कि डीजीपी कभी भी चेकिंग के लिए आ सकते हैं। और अब फिर से वही हुआ — नए डीजीपी ने अचानक चेकिंग कर सभी को चौंका दिया।
चंडीगढ़ डीजीपी चेकिंग करने अचानक आधी रात पहुंचे थाने:पुलिस स्टेशन व चौकी में देख सभी हैरान, सड़क पर लगे नाकों का भी लिया जायजा
1