शहर की कमाई बढ़ाने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम को बड़ा सहारा मिला है। यूटी शहरी अर्बन प्लानिंग विभाग ने नगर निगम को 53 नई विज्ञापन साइट्स और यूनीपोल लगाने की मंजूरी दे दी है। ये साइट्स शहर के कॉमर्शियल एरिया में लगाई जाएंगी। अब नगर निगम के पास कुल 75 विज्ञापन साइट्स हो जाएंगी। इनमें पहले से मौजूद 22 साइट्स भी शामिल हैं। नगर निगम का दावा है कि इन साइट्स से हर साल करीब 12 करोड़ रुपए की कमाई होगी और हर साल 10% की बढ़ोतरी भी होगी। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला नगर निगम की आर्थिक हालत सुधारने और नए कमाई के रास्ते खोलने में मदद करेगा। अब सबकी नजरें सोमवार को होने वाली जनरल हाउस मीटिंग पर हैं, जहां इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। 3 जोन में बांटकर होगी नीलामी 159 में से 53 साइट्स को मंजूरी नगर निगम ने शुरुआत में 159 साइट्स की मांग की थी। लेकिन तकनीकी अधिकारियों की जांच और जमीन के सही इस्तेमाल के नियमों के मुताबिक केवल 53 साइट्स को मंजूरी दी गई। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि सारे विज्ञापन कानूनी और योजनाबद्ध तरीके से लगाए जाएं। अब जो 53 नई साइट्स मिली हैं, उन्हें उन 22 मौजूदा साइट्स के साथ जोड़ा जाएगा जिनके एग्रीमेंट अगस्त 2025 में खत्म हो रहे हैं। इससे सारी साइट्स को एकसाथ ई-नीलामी में शामिल किया जा सकेगा।
चंडीगढ़ नगर निगम को मिलीं 53 नई विज्ञापन साइट्स:सालाना 12 करोड़ की कमाई, 75 जगहों पर लगेंगे होर्डिंग, 3 जोन में बांटकर होगी ऑनलाइन नीलामी
4