चंडीगढ़ में अपनी मां के साथ जा रही एक महिला का मोबाइल फोन छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस स्टेशन 49 ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहाली के रहने वाले सतीश और मोहाली के जगतपुरा निवासी अनिल कुमार उर्फ लिंडा रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-49 की रहने वाली यशोदा देवी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ मार्केट जा रही थी। जैसे ही वह सेक्टर-49डी स्थित सीएचबी फ्लैट्स के पास ट्यूबवेल के नजदीक रास्ते में सड़क पर पहुंची, पीछे से एक एक्टिवा पर सवार दो शख्स आए और उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीनने लगे। उसने मोबाइल को कस कर पकड़ा हुआ था लेकिन आरोपियों ने उसे धक्का दे दिया और उसके हाथ से मोबाइल फोन छूट गया और वो भाग गए। उसने कुछ दूरी तक उनका पीछा भी किया लेकिन पता नहीं वो कहां फरार हो गए, जिसके बाद उसने पूरी बात पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस स्टेशन 49 ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी और उन्हें ढूंढने के लिए घटनास्थल के पास सभी जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे और आने-जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की। तो उनके हाथ आरोपियों का सुराग लगा, जिसके बाद पहले आरोपी सतीश को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद उसके दूसरे साथी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
चंडीगढ़ पुलिस ने किए 2 स्नेचर गिरफ्तार:मां के साथ जा रही महिला का छीना मोबाइल, सीसीटीवी की मदद से दबोचे आरोपी
1