चंडीगढ़ में पुलिस व रिजर्व फोर्स द्बारा मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया। यह सब स्वतंत्रता दिवस के चलते पुलिस द्वारा किया जा रहा है, ताकि कोई शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश न कर सके। वहीं, पुलिस द्वारा शहर में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है और इस दौरान जिन पर शक है, उनसे पुलिस पूछताछ भी कर रही है। चंडीगढ़ में शहर व कालोनियों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एरिया डीएसपी अपने-अपने एरिया में मौजूद रहे। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग पुलिस द्वारा सेक्टर 43 व सेक्टर 17 बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया और वहां पर बसों के साथ-साथ लोगों के सामान की भी चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा ड्राइवर और कंडक्टर को भी बोला गया कि अगर बस में कोई अनजान सामान पड़ा हुआ मिलता है तो उसकी सूचना उसी दौरान पुलिस को दें। पुलिस ने लोगों से भी कहा कि अगर आपको अपने आसपास कोई संदिग्ध दिखाई देता है, जिसकी गतिविधि पर आपको शक हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को बताएं। बार्डर एरिया पर बढ़ाई चौकसी पुलिस द्वारा चंडीगढ़ के अंदर एंट्री होने वाले सभी रास्तों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। शहर से बाहर और अंदर जाने वाले हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।
चंडीगढ़ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:शहर से लेकर कालोनियों में की सर्च, स्वतंत्रता दिवस के चलते पुलिस की शरारती तत्वों पर नजर
3