चंडीगढ़ पुलिस ने 16 ड्रग तस्करों को पकड़ा:5.19 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, दो कारें और लाखों की ड्रग मनी जब्त

by Carbonmedia
()

चंडीगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 5.19 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने डीएसपी क्राइम धीरज कुमार के नेतृत्व में यह सफल अभियान चलाया, जिसमें कुल 16 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने पहले मामले में सेक्टर-34 थाना क्षेत्र से 7 तस्करों को गिरफ्तार कर 78.6 लाख रुपए नकद और 3.75 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की। जबकि दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच ने 9 तस्करों को पकड़कर 5.11 लाख रुपए नकद के साथ दो कारें बरामद कीं। दोनों मामलों में पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन और एम्फेटामाइन जैसे नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं। 9 तस्करों से 78.6 लाख कैश और हथियार बरामद पहले केस में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शुभम जैन उर्फ गौरव, पुनीत कुमार, पवनप्रीत सिंह, रविंदर उर्फ रवि, जगजीत उर्फ जग्गा, चंदन (निवासी बस्ती, जिला फिरोजपुर, पंजाब) और मनी कालरा शामिल हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 108 ग्राम एम्फेटामाइन और 92 ग्राम हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए। साथ ही, एक देसी .32 बोर पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। पुलिस ने ड्रग मनी के रूप में 78.6 लाख रुपए नकद के अलावा कुल 3.75 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां भी जब्त की हैं, जिनमें 25 लाख का बूथ, लुधियाना में स्थित 2.5 करोड़ का मकान और 1.5 करोड़ का प्लॉट शामिल है। 7 तस्करों से 5.11 लाख कैश और हेरोइन बरामद दूसरे मामले में पुलिस ने नवनीत कौर, बलकार सिंह, सतनाम सिंह, चंपौर सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, सोना सिंह उर्फ छोटू, गुरमीत सिंह उर्फ मिस्त्री और सुरिंदर कौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 312.41 ग्राम हेरोइन बरामद की है। साथ ही, ड्रग्स की बिक्री से अर्जित 5.11 लाख रुपए की नकदी और दो अर्टिगा कार (नंबर PB01D0369 और PB01C6489) भी जब्त की हैं, जिनकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment