चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार को यूटी सचिवालय में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस और सभी विभागों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि वे लोगों से तालमेल बेहतर बनाएं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा, जब लोग मिलने आएं तो कोई और मीटिंग या काम छोड़ दें, क्योंकि ये कुर्सी हमें आराम करने के लिए नहीं, बल्कि जनता की समस्या सुलझाने के लिए मिली है। प्रशासक ने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी इस दिशा में लापरवाही करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जांच में न हो कोई भेदभाव प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने कहा अपनी समस्या लेकर अमीर भी आता है और गरीब भी। अगर किसी शिकायत में कोई बड़ा व्यक्ति शामिल होता है, तो उसकी जांच भी उतनी ही ईमानदारी से होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जांच किसी के पद को देखकर नहीं, बल्कि तथ्यों और शिकायत के आधार पर होनी चाहिए। प्रशासक बोले –अगर कोई हमारे पास आता है, तो वह संबंधित विभाग से निराश होकर आता है। अगर उसे वहीं इंसाफ मिलता, तो उसे हमारे पास आने की जरूरत नहीं पड़ती। ड्रग्स को करे जड़ से खत्म प्रशासक कटारिया ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि ड्रग्स बेचने या लेने वालों से कोई हमदर्दी न रखें। उन्होंने कहा –नशा कोई भी हो अगर इसके कारण किसी की जान जाती है, तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। पुलिस को अपने-अपने इलाकों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर जानबूझकर अनजान बने रहते हैं, तो यह गंभीर लापरवाही है। चंडीगढ़ एक खूबसूरत शहर है, इसे नशे के जहर से बचाना हमारी जिम्मेदारी है। समस्या बताकर मिलें ताकि हल हो सके जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और जन सुविधाओं, सरकारी सेवाओं व योजनाओं से जुड़ी शिकायतें साझा कीं। प्रशासक ने सभी शिकायतें गंभीरता से सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा –सुनना ही काफी नहीं, बल्कि हर शिकायत का रिकॉर्ड बनेगा और समाधान भी तय होगा। प्रशासक ने यह भी कहा कि जो लोग मिलने आएं, वे पहले से अपनी समस्या की जानकारी दें, ताकि उसका समाधान नियमों के अनुसार किया जा सके। अंत में उन्होंने कहा –”मैं एक जनसेवक हूं और इस संवैधानिक पद पर बैठकर जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। इस कुर्सी की गरिमा बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है।”
चंडीगढ़ प्रशासक बोले पुलिस,अन्य डिपार्टमेंट लोगों से बनाए तालमेल:कहा – लोगों को न हो कोई परेशानी, ड्रग्स को जड़ से खत्म करें
1
previous post