चंडीगढ़ में पड़ते मलोया-झामपुर बॉर्डर पर सोमवार देर रात हुए 19 वर्षीय देवा की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें एक महिला पम्मी और 3 नाबालिग शामिल हैं। हत्या की वारदात झामपुर के पास उस समय हुई जब देवा अपने भाई विनय और दोस्त आकाश के साथ स्कूटी रिपेयर करवाने गया था। इसी दौरान ई-रिक्शा में सवार होकर आए चार युवकों और पम्मी ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने देवा पर चाकू और ईंटों से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में देवा के भाई विनय और दोस्त आकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों ने देवा को मृत घोषित कर दिया। देवा झामपुर, मोहाली का रहने वाला था। आरोपियों को पकड़ने के लिए मलोया थाना प्रभारी जसबीर सिंह की अगुआई में टीम बनाई गई थी। पुरानी रंजिश में दिया हत्या को अंजाम पुलिस के अनुसार, देवा और आरोपियों के बीच 6 जुलाई को झामपुर में झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को धमकियां दी थीं, लेकिन बीच-बचाव के चलते मामला शांत हो गया था। बावजूद इसके, आरोपियों ने पुरानी रंजिश को दिल में रखा और हमला कर दिया। इन धाराओं में केस दर्ज मलोया थाना पुलिस ने विनय रावत (18) की शिकायत पर FIR नंबर 88 दिनांक 7 जुलाई 2025 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 103(1), 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।
चंडीगढ़ मर्डर केस में महिला समेत 4 गिरफ्तार:जिनमें 3 नाबालिग शामिल, झामपुर में की थी देवा की हत्या, पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
2