चंडीगढ़ में अमेरिका भेजने के नाम पर 76.50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस स्टेशन 39 ने धोखाधड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जिन 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वो हैं आरोपी राजेश कुमार, निवासी गांव मिलकपुर, जिला हिसार (हरियाणा), मयंक कादियान, निवासी गली नंबर 3, करन विहार, करनाल (हरियाणा) और सतनाम सिंह, निवासी करन विहार, करनाल (हरियाणा)। पुलिस को दी शिकायत में हिसार के रहने वाले राजेश ने बताया कि वह फाइनेंस और ट्रांसपोर्ट का काम करता है। चंडीगढ़ में उसका दोस्त है हरविंदर। उसने उससे कहा था कि उसने अपने परिवार समेत अमेरिका जाना है, तो हरविंदर ने कहा कि वह मयंक कादियान को जानता है जो विदेश भेजने का काम करता है और वह चंडीगढ़ सेक्टर 38 में रहता है। इसके बाद हरविंदर ने उसे मयंक से मिलवाया और मयंक ने आगे फिर अपने अन्य 2 साथियों से उसे मिलवाया। उसने अपने परिवार समेत अमेरिका में जाना था, जिसके चलते उसके किसी जानकार ने उसकी मुलाकात मयंक कादियान, करन और सतनाम से करवाई, जहां इन लोगों ने उससे कहा कि वो पूरे परिवार को अमेरिका भेज देगा। उसकी अच्छी जान-पहचान है, जिसके चलते कुछ कैश तो कुछ बैंक अकाउंट के जरिए कुल रकम उन्होंने आरोपियों के खाते में 76.50 लाख जमा करवा दी। लेकिन काफी दिन बीत गए, जब उसने फिर से इन लोगों से संपर्क करना चाहा, सभी ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। शिकायतकर्ता राजेश ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे फर्जी दस्तावेज दे दिए थे, जिसका पता तब चला जब उसने उन्हें चेक करवाया।
चंडीगढ़ में अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 76 लाख:जाना था पूरे परिवार ने, दिए फर्जी दस्तावेज, तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले
1
previous post