चंडीगढ़ में देर रात मनीमाजरा के मौलीजागरां कांप्लेक्स में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। तोड़ने वालों के सभी के हाथों में गंडासी और अन्य नुकीले हथियार थे। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश में रात में कई जगह छापेमारी की, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक एक भी आरोपी नहीं लग पाया है। स्थानीय निवासी राजकुमार ने बताया, बदमाशों ने गाड़ियों के साथ-साथ मोटरसाइकिल और गलियों में लगे कूलरों को भी नुकसान पहुंचाया। चेहरे सीसीटीवी में कैद पुलिस ने जो सीसीटीवी अपने कब्जे में ली है, उसमें गंडासी हाथ में लेकर गाड़ी के शीशे तोड़ते हुआ एक शख्स नजर आ रहा है। उसके अलावा अन्य आरोपी भी वहां पर खड़ी गाड़ियों को तोड़ने लगे। आरोपियों ने शीशे तोड़ने के अलावा गाड़ियों को भी काफी क्षतिग्रस्त किया है। सीसीटीवी में गाड़ियां तोड़ने वाले ज्यादातर सभी के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। वहीं थाना मनीमाजरा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से सभी की पहचान की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पीड़ित विजय कुमार ने कहा उसकी कार के सभी शीशे तोड़ दिए गए। कृष्ण कुमार की वैगनआर का पिछला और एक साइड का शीशा चकनाचूर कर दिया गया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है। वहीं सोमपाल की नेक्सन कार के आगे और साइड के शीशे भी तोड़ दिया। स्विफ्ट गाड़ी को तोड़ने पर हुआ झगड़ा जो आरोपी गाड़ियों को तोड़ने आए थे, सीसीटीवी में पता चल रहा है कि जब वो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार को तोड़ने लगे, तो एक आरोपी जिसके हाथ में गंडासी थी, उसने अपनी शर्ट निकालकर कंधे पर टांगी हुई थी। उसने अपने दूसरे साथी को स्विफ्ट कार को तोड़ने से मना किया, तो इसे लेकर दोनों के बीच में नोकझोंक होती हुई नजर आ रही थी।
चंडीगढ़ में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के तोड़े शीशे:सभी के हाथों में हथियार,घटना सीसीटीवी में कैद,मोबाइल से भी बना रहे थे वीडियो
1