चंडीगढ़ में मंगलवार दोपहर अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते शहर की कई सड़कें पानी से भर गईं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन बीच सड़क पर ही बंद हो रहे थे और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सबसे अधिक दिक्कत पीजीआई में देखने को मिली। पीजीआई की कैंटीन और नेहरू हॉस्पिटल के अंदर तक पानी घुस गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, अन्य इलाकों में भी लोगों को पानी भरे रास्तों से गुजरने में दिक्कत हुई। सेक्टर 27 चौक पर पानी भर गया जहां पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक जाम काे खुलवाया। बारिश की वजह से ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को जाम और पानी दोनों की समस्या से जूझना पड़ा। कई जगहों पर वाहन पानी में फंसते हुए नजर आए। कल भी बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक शहर में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। बुधवार और गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है।
चंडीगढ़ में तेज बारिश सड़कों पर जलभराव:पीजीआई नेहरू अस्पताल भरा पानी, दो पहिया हुए पानी में बंद, कल भी बारिश के आसार
3