चंडीगढ़ में घरों के बाहर या फिर पार्क में वाहन खड़े हैं उन्हें चोरी करने वाले गिरोह का चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने ऐसे गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस ने चोरी के 14 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। एसपी जसवीर सिंह ने कहा कि इन आरोपियों को डीएसपी धीरज की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा आरोपी पहले रैकी करते थे कि कौन सा वाहन कहां खड़ा होता है और कब उसका चालक आता है और कब जाता है। पूरी रैकी करने के बाद आरोपी जिस समय कोई भी नहीं होता था, आरोपी वाहन को चोरी कर लेते थे। जांच में पता चला है कि अधिकतर आरोपी नशे के आदी हैं और पूर्व में भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। ये लोग पार्किंग एरिया और रिहायशी इलाकों से मास्टर चाबी की मदद से गाड़ियां चुराते थे। खासकर एक्टिवा स्कूटरों के लॉक तोड़ने में ये माहिर हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की गई गाड़ियों का उपयोग ये लोग नशे की तलाश, इलाके की रैकी और ट्रैफिक चालान से बचने के लिए करते थे। अधिकतर गाड़ियों की नंबर प्लेटें तोड़ दी जाती थीं ताकि पहचान न हो सके। आरोपी नशे की लत को पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और उन्हें बेचकर जो पैसे मिलते, उनसे ड्रग्स लेते थे। अब क्राइम ब्रांच उनका पता कर रही है जहां से ये आरोपी पैसे देकर ड्रग्स खरीद कर लाते थे। स्क्रैप डीलर की भी खैर नहीं एसपी जसवीर ने कहा कि थाना 39, 34, 36, मनीमाजरा और सरांगपुर में कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी चोरी के वाहन किस स्क्रैप डीलर को बेचते थे, उनका पता पुलिस लगा रही है। जल्द ही स्क्रैप डीलर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ये हैं 6 आरोपी मोहाली के गांव बनसेपुर निवासी बिक्रम राम सिंह उर्फ बिक्रम, मलोया कॉलोनी निवासी बुधराम, चोरी का एक-एक केस दर्ज, मोहाली झामपुर निवासी रोहित उर्फ तोता और करण, रवि कुमार उर्फ बिल्ला के अलावा धनास मिल्क कॉलोनी निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है।
चंडीगढ़ में दोपहिया वाहन चुराने वाले 6 गिरफ्तार:क्राइम ब्रांच ने 14 वाहन किए बरामद, आरोपी नशे के आदी, लॉक तोड़ने में माहिर
1