चंडीगढ़ के धनास में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों को बड़ी बेरहमी से कुछ युवक पीटते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सारंगपुर पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान धनास की कच्ची कॉलोनी निवासी पवन उर्फ टुंडा के रूप में हुई है। लड़ाई में धनास के रहने वाले योगेश और ट्विंकल घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं, पुलिस ने इन दोनों की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बाइक साइड करने को लेकर हुआ बवाल थाना पुलिस के मुताबिक, ट्विकल और योगेश बाइक पर मार्केट में जा रहे थे। उसी दौरान अन्य युवक भी अपने वाहन पर थे। इनमें बाइक साइड करने को लेकर बहस हो गई और अन्य युवकों ने ट्विकल और योगेश को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट करने वाले युवकों के हाथ में कोई नुकीली चीज भी दिखाई दे रही है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। देखिए वीडियो में किस तरह पीट रहे हैं… वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की टी-शर्ट और काले रंग की निकर पहने युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं। उनके चारों तरफ मार्केट है, दुकानें खुली हुई हैं और लोग बाहर खड़े होकर देख रहे हैं, लेकिन छुड़वाने के लिए कोई भी नहीं आ रहा। लोग उनके पास से वाहन व पैदल गुजरते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर, दूसरा युवक जिसने नीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की निकर पहनी हुई है, उसे भी युवक पीट रहे हैं। वह अपनी जान बचाने के लिए भागा भी, लेकिन आगे जाकर उन्होंने फिर से उसे पकड़ लिया।
चंडीगढ़ में बाइक साइड करने को लेकर चले लात-घूंसे:वीडियो वायरल: मारपीट में दो को लगी चोट, एक आरोपी गिरफ्तार, लोग खड़े होकर देखते रहे
1