चंडीगढ़ में यूआईईटी के 4 बीटेक कोर्सों को मिली एक्रीडेशन:क्वालिटी एजुकेशन सर्टिफिकेट मिला,ECE, EEE, ESE और ME कोर्सों को 2025 से 2028 तक मान्यता

by Carbonmedia
()

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआईईटी (यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) के 2 प्रमुख अंडर ग्रेजुएट कोर्सों को नैशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन (एनबीए) से 3 साल की मान्यता मिल गई है। कंप्यूटर साइंस (ECE), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड स्मार्ट सिस्टम्स (ESE), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME) को 2025-26 से 2027-28 तक के लिए यह एक्रीडेशन दी गई है। यह एक्रीडेशन संस्थान की ओर से किए गए आवेदन और एनबीए द्वारा की गई गहन जांच के बाद प्रदान की जाती है। एनबीए टीम यह देखती है कि कोर्स छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी क्वालिटी एजुकेशन दे रहे हैं या नहीं। इसके तहत संस्थान की इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, इंडस्ट्री एक्सपोजर और टेक्निकल ट्रेनिंग जैसे कई पहलुओं को परखा जाता है। आईटी कोर्स को पहले से ही एनबीए की मान्यता यूआईईटी के आईटी कोर्स को पहले ही सत्र 2023 में एनबीए की मान्यता मिल चुकी है, जो सत्र 2026 तक वैध है। वहीं, कंप्यूटर साइंस, ईसीई, ईईई और एमई कोर्सों को लगातार 2015-16 से एक्रीडेशन मिलती रही है। इससे पहले इन कोर्सों को सत्र 2018-19 से 2020-21 तक भी एनबीए की मान्यता प्राप्त थी। यूआईईटी के पीजी कोर्सों एमई (ईसीई), एमई (सीएसई) और एमई (मैकेनिकल) को भी 30 जून 2024 तक एनबीए की एक्रीडेशन प्राप्त थी। ए

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment