चंडीगढ़ सेक्टर-38ए में नशा तस्करों के खिलाफ थाना-39 पुलिस ने हेरोइन बेचने के आरोप में कॉलोनी के 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। थाना प्रभारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों में थाना-39 क्षेत्र में नशे से जुड़े मामलों में कुल 82 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी को जल्द ही डिटेक्शन सेंटर भेजने की योजना बनाई जा रही है ताकि नशे की चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कॉलोनी के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी कर दी है। थाना-39 के प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल खुद मौके पर मौजूद हैं और बाहर से कॉलोनी में आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं। लोगों से पूछताछ के दौरान उनका पहचान पत्र (ID) भी चेक किया जा रहा है। पुजारी बोले – अब थोड़ी लगी लगाम सेक्टर 38ए के मंदिर के पुजारी बागेश नोटियाल ने कहा कि यहां पर लोग नशा लेने के लिए घरों के बाहर खड़े रहते थे और साइड में छिप-छिप कर भी नशा करते थे, लेकिन अब इन पर पुलिस ने काफी लगाम लगा दी है। अब पहले से काफी कम हो गया है। अगर ऐसा ही रहा तो नशा इस सेक्टर से जड़ से खत्म हो जाएगा। सब-इंस्पेक्टर की सूचना पर एफआईआर दर्ज पुलिस स्टेशन-39 के सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह द्वारा दी गई गुप्त सूचना पर 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:सेक्टर 38डी निवासी – दीपा, राहुल और कृष्ण, बिंदर, सेक्टर 38ए निवासी – किशोर उर्फ ओनी, बाला, मीनू, समत्री, जादू और बासु, पिंकी और गौरव, सुभाष, विशाल और कमल, राजेश, बंटी, पूनम, टीना और मीना, फुल्ली, मक्की, छोटू, उषा, अशोक, सावित्री और वासु और सेक्टर 56 निवासी निवासी सीतु के रूप में हुई है।
चंडीगढ़ में 22 नशा तस्करों पर एफआईआर दर्ज:सेक्टर 38ए कॉलोनी के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग, डंडा व गन लेकर पुलिस की तैनाती
1