चंडीगढ़ में JBT शिक्षकों की 218 पदों पर भर्ती, 28 अगस्त तक करें आवेदन

by Carbonmedia
()

शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए चंडीगढ़ से बड़ी खबर आई है. समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ ने जेबीटी के 218 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप बच्चों को पढ़ाने का जुनून रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है.
जारी अधिसूचना के मुताबिक, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 111 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 44 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 41 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 22 पद आरक्षित हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2025 तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की होनी चाहिए. साथ ही डीएलएड (D.El.Ed.) का कोर्स पूरा होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करनी होगी.
आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी कितनी?
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 45,260 रुपये का वेतन दिया जाएगा, जो शुरुआती स्तर पर एक स्थिर और आकर्षक पैकेज माना जाता है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इस परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 150 अंकों के होंगे. प्रश्न पत्र में सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability), टीचिंग एप्टीट्यूड, गणित, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे.
परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट रखी गई है. ध्यान देने वाली बात यह है कि गलत उत्तर देने पर एक-चौथाई (¼) अंक काटे जाएंगे, यानी इसमें नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा में सोच-समझकर जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें: आमिर या शाहरुख खान कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? जानें किसने कहां से ली है डिग्री

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment