चंडीगढ़ में एक पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को पुलिस स्टेशन 31 ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी नाबालिग है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने यूपी से पिस्टल मंगवाई थी और शहर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग रच रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले पुलिस स्टेशन 31 में ही धारा 326(F), 324(2), 3(5) BNS व 25-54-59 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यूपी में हथियार बेचने वाले का नाम लिया है, जिसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्हें दिल्ली रवाना किया जाएगा। पुलिस को देख भागने की कोशिश थाना पुलिस ने बताया कि एएसआई विवेक कुमार 3 बीआरडी, गुगा माड़ी मंदिर, रामदरबार के पास गश्त कर रहे थे कि उसी दौरान एक लड़का सामने से आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वह एकदम से पीछे की ओर मुड़ा और तेज गति से चलने लगा। इसे देख पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे रुकने के लिए आवाज लगाई, लेकिन वह रुकने की बजाय और तेज गति से भागने लगा। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया कि जरूर इसने कुछ गलत काम किया है, तभी पुलिस को देखकर भाग रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर जाकर दबोच लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
चंडीगढ़ वारदात के लिए यूपी से मंगवाई पिस्टल:नाबालिग पिस्टल व कारतूस समेत गिरफ्तार, पहले से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज
2