चंडीगढ़ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत के लिए बना SHe-Box पोर्टल:डीएसपी की निगरानी में होगी जांच, ईमेल और मोबाइल नंबर जरूरी, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

by Carbonmedia
()

​​​​जिन महिलाओं या लड़कियों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हो रहा है, अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। चंडीगढ़ पुलिस ने SHe-Box (Sexual Harassment Electronic Box) पोर्टल शुरू किया है, जिस पर आप घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। इस शिकायत की जांच डीएसपी रैंक के अफसर की निगरानी में की जाएगी। इससे शिकायत करने वाली महिला को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने काम करने की जगह (वर्क प्लेस) पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को रोकने और देशभर में महिलाओं की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए SHe-Box पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ही शिकायत की जा सकती है। सरकार का मकसद है कि सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों में होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों की रिपोर्टिंग हो और जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू की जा सके। जानिए कैसे कर सकते हैं शिकायत सबसे पहले चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट खोलें। उसमें SHe-Box पोर्टल का ऑप्शन आ जाएगा। रजिस्टर कंप्लेंट: होम पेज पर लाल रंग में “Register your Complaint” लिखा होगा। उस पर क्लिक करें। कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन: इसके बाद आप शिकायत दर्ज करने वाले पेज पर पहुंचेंगे। यहां “Register Complaint” पर क्लिक करें। दो ऑप्शन आएंगे – Central Government Office और State Government Office। आपको Central Government Office पर क्लिक करना है। पर्सनल डिटेल: अब आपके सामने नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जॉब स्टेटस, घटना की जानकारी और सबूत जैसी डिटेल भरने का ऑप्शन आएगा। सब भरने के बाद “Review and Submit” पर क्लिक करें। नहीं है कोई भेदभाव इस कानून और पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें हर तरह की महिला शामिल है – चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो, ठेके पर काम करने वाली हो, घरेलू कामकाज करने वाली हो या किसी ऑफिस में अस्थायी तौर पर काम करती हो। अगर किसी भी जगह महिला के साथ बदतमीजी, मानसिक उत्पीड़न, धमकी या कोई भी असहज माहौल बनाया गया है तो वो सीधे इस पोर्टल पर शिकायत कर सकती है। ईमेल और मोबाइल नंबर जरूरी SHe-Box पोर्टल पर शिकायत करने के लिए महिला के पास एक सही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। पोर्टल की होम स्क्रीन पर “Register your Complaint” पर क्लिक करके शिकायत दर्ज की जा सकती है। पोर्टल पर यूजर गाइड और FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) भी दिए गए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment