पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को आज 10 नए जज मिल गए हैं। राष्ट्रपति के आदेशों के बाद इन सभी सेशन जजों को हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया। इसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सभी को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सभी नए जजों ने अपने-अपने पदभार संभाल लिए। ये है 10 सेशन जज वरिंदर अग्रवाल, मनदीप पन्नू, प्रमोद गोयल, शालिनी सिंह नागपाल, अमरिंदर सिंह गरेवाल, सुबाष मेहला, सूर्या प्रताप सिंह, रुपिंदरजीत चाहल, अराधना साहनी, यशवीर सिंह राठौड़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में कुल 85 जज होने चाहिए। लेकिन अब तक वहां सिर्फ 49 जज ही काम कर रहे थे। अब 10 नए जजों की नियुक्ति के बाद यह संख्या बढ़कर 59 हो गई है। फिर भी हाईकोर्ट में अभी 26 जजों की सीटें खाली हैं। लोगों और वकीलों की लंबे समय से मांग थी कि हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि केस जल्दी निपट सकें। अब उम्मीद की जा रही है कि नए जजों के आने से फैसले जल्दी होंगे और लोगों को समय पर न्याय मिलेगा।
चंडीगढ़ हाईकोर्ट को मिले 10 नए जज:चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ, राष्ट्रपति के आदेश के बाद हाईकोर्ट में नियुक्ति, जजों की संख्या हुई 59
1