चंडीगढ़ के 42 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ जिंदगी के जरूरी सबक भी सिखाए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने एक नई योजना “स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम” शुरू किया है। इस प्रोग्राम में 168 अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर और जानकार लोग हफ्ते में एक दिन स्कूल जाकर बच्चों से बातचीत करेंगे और उन्हें सही रास्ता दिखाएंगे। इनमें चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा, IG पुष्पेंद्र सिंह, DC निशांत यादव, PGI डायरेक्टर विवेक लाल सहित कई और बड़े अधिकारी शामिल हैं। इस योजना का मकसद है कि बच्चों को स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के बड़े सवालों, करियर, साफ-सफाई, हेल्थ, इंटरनेट से जुड़ी सावधानी, और आत्मविश्वास जैसी चीज़ों पर असल जिंदगी से जुड़ी जानकारी दी जाए। मुफ्त में देंगे समय और सीख इन सभी अफसरों और प्रोफेशनल्स ने यह सेवा बिना किसी पैसे के देने की सहमति दी है। ये सभी लोग हफ्ते में एक दिन स्कूल जाकर बच्चों से बात करेंगे, सवालों के जवाब देंगे और अनुभव साझा करेंगे। इन मुलाकातों को सोशल मीडिया पर भी डाला जाएगा, ताकि दूसरे स्कूलों के बच्चे भी इसका फायदा ले सकें। इस योजना से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ यह समझने में मदद मिलेगी कि जिंदगी में कैसे आगे बढ़ना है, सही करियर कैसे चुनना है और मुश्किल हालात से कैसे निपटना है। शहर के इन GMSSS स्कूलों में जाएंगे अफसर….. धनास (PM श्री गवर्नमेंट मॉडल स्कूल) प्रोफेसर विवेक लाल, (PGI डायरेक्टर) और हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ (डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन)। सेक्टर-18 , राजीव कुमार (चीफ सेक्रेटरी) और तरनाजीत सिंह बामरा (CII चेयरमैन) सेक्टर-10, निशांत कुमार यादव (डिप्टी कमिश्नर) सेक्टर-8 , पुष्पेंद्र कुमार (आईपीएस) सेक्टर-15, अजय चगती (आईएएस) सेक्टर-16, मनदीप सिंह बराड़ (आईएएस) सेक्टर-19, हरि कल्लिक्कट (आईएएस) सेक्टर-20, स्वप्निल एम. नाइक (आईएएस) सेक्टर-20, सूर्या चंद्रकांत➤ सुरेन्द्र गुप्ता (CII अध्यक्ष) सेक्टर-21, प्रेरणा पुरी (आईएएस) सेक्टर-22, सौरभ (पीसीएस) सेक्टर-23, मोहम्द मंसूद एल (आईएएस)
चंडीगढ़ IG व चीफ सेक्रेटरी देंगे स्कूली बच्चों को टिप्स:लिस्ट और भी अधिकारी शामिल, हफ्ते में एक दिन पढ़ाएंगे,नहीं लेंगे कोई पैसा
1