चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) और उससे जुड़े हुए कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए परीक्षा देने की कीमत अब और बढ़ गई है। सत्र 2025-26 के लिए यूनिवर्सिटी ने एग्जामिनेशन फीस का नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 5% तक की बढ़ोतरी की गई है। विभिन्न कोर्सों की फीस में 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक का इजाफा किया गया है। इन कोर्स में बढ़ी फीस BA (विद प्रैक्टिकल) : 770 से बढ़ाकर 810 BA ऑनर्स/एमए/एमएससी : 3210 से 3380 होटल मैनेजमेंट/फैशन डिजाइनिंग/एमपीएड/एमटेक : 3830 से 4030 स्टेम सेल : 5070 से 5330 MBA (बायोटेक) : 5690 से 5900 साइकोलॉजी (MA) : 6310 से 6630 BDS : 11280 से 11850 MBBS : 12580 से 13140 LLB थर्ड ईयर : 2010 से 2120 दिसंबर में होंगी परीक्षाएं पीयू की ओर से बताया गया है कि सत्र 2025-26 के पहले सेमेस्टर की शुरुआत जुलाई में होगी, जबकि परीक्षाएं दिसंबर में होंगी। इसके लिए परीक्षा फॉर्म पहले ही भरने होते हैं और फीस उसी के साथ देनी होती है।
चंडीगढ़ PU में एग्जाम फीस 5% तक इजाफा:सभी कोर्सों की नई लिस्ट जारी, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं,जुलाई से शुरू होगा पहला सेमेस्टर
4