चंडीगढ़ PU से एफिलिएटेड कॉलेजों में 60% सीटों पर आवेदन:पंजाब में बी.एड. की 22,500 सीटें,3 अगस्त एंट्रेंस टेस्ट, 30 जुलाई तक भरे इंस्पेक्शन फॉर्म

by Carbonmedia
()

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड और पंजाब के बी.एड. कॉलेजों में 2 साल बी.एड. प्रोग्राम के लिए इस साल फिर अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अब तक कुल सीटों का लगभग 60% हिस्सा भर चुका है। पिछले वर्ष यानी सत्र 2023-24 में भी पंजाब के बी.एड. कॉलेजों की करीब 65-70% सीटें भर गई थीं, जबकि उससे पहले ये आंकड़ा केवल 40% तक ही सिमटा हुआ था। पंजाब के बी.एड. कॉलेजों में इस बार 22,500 सीटें हैं। अब तक जो आवेदन आए हैं, वे सीटों से लगभग 4,500 कम हैं, लेकिन कॉलेज प्रबंधन इसे बीते वर्षों की तुलना में बेहतर मान रहे हैं। चंडीगढ़ में बी.एड. को लेकर पहले से ही अच्छा माहौल बना हुआ है। यहां के कॉलेजों को सीटें भरने में ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही। पी.यू. से पंजाब के करीब 60 बी.एड. कॉलेज एफिलिएटेड हैं, जबकि चंडीगढ़ के कॉलेज अलग से एफिलिएटेड होते हैं। भारतीय बी.एड. स्टूडेंट्स की डिमांड कॉलेज प्रिंसिपलों के मुताबिक ग्रैजुएशन के बाद छात्र अगर कोई प्रोफेशनल कोर्स जैसे बी.एड. करते हैं, तो उन्हें विदेशों में भी जॉब के अच्छे मौके मिल जाते हैं। डिग्री के बाद सीधे विदेश में जाकर डिप्लोमा करने से बेहतर है कि भारत में बी.एड. करें और सीधे जॉब अपॉरच्युनिटी के लिए आगे बढ़ें। इसी सोच के कारण इस बार भी बी.एड. को लेकर छात्रों में रुचि देखी जा रही है। पिछले 5-6 वर्षों से पंजाब सरकार की नोटिफिकेशन के तहत बी.एड. की सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग हो रही है, जो रोटेशन के आधार पर तीन यूनिवर्सिटी—पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर—के ज़रिए करवाई जाती है। इस बार यह जिम्मेदारी पंजाब यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। 3 अगस्त बी.एड. एंट्रेंस टेस्ट पंजाब के बी.एड. कॉलेजों में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट आगामी 3 अगस्त को लिया जाएगा, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड चंडीगढ़ के कॉलेजों के लिए एंट्रेंस टेस्ट पहले ही 1 जुलाई को हो चुका है। कॉलेजों की इंस्पेक्शन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन परफॉर्मा भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी गई है। इस बार कॉलेज प्रबंधन ऑनलाइन इंस्पेक्शन को ज्यादा बेहतर मान रहे हैं क्योंकि ऑफलाइन प्रक्रिया में निरीक्षण टीमों को कई जवाब देने पड़ते थे। ऑनलाइन प्रक्रिया में कॉलेज केवल परफॉर्मा भरकर प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment