चंडीगढ़ में सोमवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह से तेज हो गई है। सुबह के समय बारिश के कारण जहां लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली, वहीं स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। खासकर छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हुई। बारिश के चलते शहर का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद मंगलवार को बारिश ने लोगों को सुकून दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अगर इसी तरह बारिश जारी रही तो सुखना लेक का जलस्तर भी बढ़ सकता है। आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना मंगलवार: अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 25 डिग्री, दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होती रहेगी। बुधवार: अधिकतम तापमान 29 डिग्री, न्यूनतम 24 डिग्री, तेज बारिश के आसार। गुरुवार: अधिकतम तापमान 31 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री, हल्की से मध्यम बारिश संभव। शुक्रवार: मौसम में हल्की राहत, लेकिन बादल छाए रहेंगे, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।
चंडीगढ में सुबह से हो रही तेज बारिश:बारिश नही रुकी तो बढ सकता है सुखना का जलस्तर, कल भी बारिश के आसार
2