चंडीगढ़ के मनीमाजरा में किशनगढ़ में होटल ‘लेक व्यू’ की तीसरी मंजिल का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया जिससे आसपास के सभी लोग डर गए और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम ने आसपास का पूरा एरिया सील कर दिया और होटल के अंदर मौजूद सभी लोगों को पीछे दरवाजे से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग मनीमाजरा के फायर अफसर जीएस मुल्तानी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक होटल की तीसरी मंजिल का आगे वाला हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया, जिसके बाद वह खुद पूरी टीम के साथ पहुंचे और पहले होटल के आसपास के पूरे एरिया को सील कर दिया गया। उसके अंदर आने की किसी को भी इजाजत नहीं दी गई। उसके बाद उनकी ओर से पीछे दरवाजे से अंदर जाकर जो होटल के अंदर लोग थे उन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान किसी का भी जानमाल कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नीचे सड़क पर एक कार खड़ी हुई थी, उसके शीशे टूट गए हैं। अब जांच की जा रही है कि इसका गिरने का क्या कारण था। इसी दौरान एरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
चंडीगढ, होटल ‘लेक व्यू’ की तीसरी मंजिल का छज्जा गिरा:कार के टूटे शीशे, जानी नुकसान नहीं हुआ,पीछे के गेट से निकाले बाहर
1