17 जुलाई 2025 को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह सहित सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. तौसीफ समेत चार आरोपी बंगाल से पकड़े गए हैं. तीन आरोपियों को आरा के बिहिया से पकड़ा गया है. तौसीफ पुलिस रिमांड पर है. उससे पूछताछ हो रही है.
कई ऐसे सवाल हैं जिसका पुलिस तौसीफ से जवाब चाह रही है. हत्या किसके इशारे पर की गई? कैसे प्लान बना? हत्या के बाद उस हथियार को कहां छुपाया गया है? सुपारी कितने की मिली थी? फिलहाल तौसीफ से गुप्त जगह पर रिमांड में पूछताछ हो रही है. बाकी आरोपियों से भी पूछताछ आगे की जा सकती है.
दानापुर से लावारिस हालत में बाइक जब्त
एसटीएफ और पटना पुलिस लगातार इस हत्याकांड मामले में छापेमारी कर रही है. इसी का परिणाम है कि हत्या में इस्तेमाल की गई एक बाइक पटना के दानापुर से बरामद हो गई है. बाइक को बीते मंगलवार (22 जुलाई, 2025) की दोपहर लगभग एक बजे दानापुर के कैंट क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास से लावारिस हालत में बरामद किया गया.
कांड के बाद तौसीफ ने बदल लिया लुक
दूसरी ओर जो सवालों की लिस्ट है वही सवाल अन्य अपराधियों से भी किए जा सकते हैं. सबके जवाब का मिलान किया जाएगा. यह बाद सामने आई है कि तौसीफ और उसकी टीम के सदस्य घटना के बाद पहचान छुपाने में माहिर हैं. हत्याकांड के बाद सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ लंबे बाल के साथ दिख रहा था. दाढ़ी थी. जब बंगाल से गिरफ्तारी हुई तो उसके बाल छोटे थे. दाढ़ी भी नहीं थी. उसे गिरफ्तार किया गया तो वह बिल्कुल अलग लुक में था. तौसीफ के साथ निशु खान, हर्ष और भीम को कोलकाता से गिरफ्तार कर बीते सोमवार को पटना लाया गया था. तौसीफ के अलावा बाकी तीन बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
चंदन मिश्रा हत्याकांड: मर्डर में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त… शूटर तौसीफ को देने होंगे इन सवालों के जवाब
2