चंबा में शनिवार रात को प्रतिबंधित दवाओं के ऑनलाइन व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग्स इंस्पेक्टर चंबा और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कांगड़ा यूनिट की संयुक्त टीम ने कोटी स्थित ईकार्ट डिलीवरी कूरियर सेवा के कार्यालय पर छापा मारा। जांच के दौरान टीम ने 4000 प्रेगाबालिन कैप्सूल और 490 पेरासिटामोल की गोलियां बरामद कीं। इन दवाओं की अनुमानित कीमत लगभग 46 हजार रुपए है। ये सभी दवाएं बिना किसी डॉक्टर के पर्चे और बिल के पाई गईं। टीम ने तुरंत सभी दवाएं मौके पर ही जब्त कर लीं। बिना लाइसेंस के खरीदी गोलियां ड्रग्स कंट्रोल प्रशासन चंबा ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 18(सी) एवं 18(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इतनी बड़ी मात्रा में प्रेगाबालिन जैसी नियंत्रित दवाओं का बिना वैध लाइसेंस और पर्चे के ऑर्डर किया जाना स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए खतरा है। इनके दुरुपयोग की भी पूरी संभावना रहती है। 5 अगस्त को कोर्ट में पेशी जब्त की गई दवाओं को 5 अगस्त को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) चंबा की कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा है कि नशीली या नियंत्रित दवाओं का बिना विधिक प्रावधानों के क्रय-विक्रय दंडनीय अपराध है। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है।
चंबा में ऑनलाइन प्रतिबंधित दवाओं का भंडाफोड़:ईकार्ट कूरियर सेवा के ऑफिस पर रेड, बिना किसी बिल के मंगवाई गोलियां
1