चंबा में एक कार खाई में जा गिरी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक 40 घंटे बाद जिंदा मिला। हादसा डलहौजी के बनीखेत खैरी मुख्य मार्ग पर हुआ। रविवार को मारुती कार (एचपी 73 6631) बड़े बडेरू नाले के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गई। कार में सवार 26 वर्षीय करन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसका 15 वर्षीय चचेरा भाई सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बगढार से बनीखेत की ओर जा रहे थे। रविवार को घर न पहुंचने और मोबाइल स्विच ऑफ होने पर परिजनों ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की। खाई से क्षतिग्रस्त कार मिली
पुलिस को भी सूचना दी गई। मंगलवार को परिजनों ने घटनास्थल के पास पेड़ों पर ताजा खरोंच और गाड़ी की नंबर प्लेट देखी। पुलिस, अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों ने सर्च अभियान चलाया। खाई से क्षतिग्रस्त कार मिली। करण का शव मौके पर था। सुमित कार से कुछ दूर गंभीर हालत में मिला। उसे पहले डलहौजी अस्पताल ले जाया गया। बाद में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चंबा में कार खाई में गिरी:युवक की मौत, 40 घंटे बाद जिंदा मिला नाबालिग, कार की नंबर प्लेट मिलने से हादसे का पता चला
2