हिमाचल प्रदेश के चंबा में छत की सफाई करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कंदला गांव के निवासी मोहिंद्र कुमार (41) के रूप में हुई है। घटना मंगलवार शाम को हुई जब मोहिंद्र कुमार अपने घर की छत पर सफाई कर रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे मकान के पास लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर पर जा गिरे। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कंदला पंचायत की है। गिरने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोहिंद्र को चंबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने मौत को लेकर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है। एसपी अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
चंबा में ट्रांसफॉर्मर पर गिरा व्यक्ति:करंट लगने से मौत, छत से पर सफाई करने गया, पैर फिसला
1