चंबा में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने पांच लोगों के खिलाफ डीसी से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि ये लोग उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं। महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ करियां में किराए के मकान में रहती है और घरों में काम करके परिवार का गुजारा करती है। पिछले कुछ समय से स्थानीय लोग उसके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। आरोपी उसके घर पर पत्थर फेंकते हैं और पानी की पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे कई दिनों तक पानी की आपूर्ति बाधित रहती है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा उसकी बेटी के साथ बदसलूकी की गई। इसके बाद महिला ने देर शाम अपनी बेटी के साथ डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल से मिली और न्याय की गुहार लगाई। डीसी मुकेश रेप्सवाल ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चंबा थाना पुलिस को मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
चंबा में महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत डीसी से की:5 लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया, किराए के मकान में रहती
1