चमोली: कर्णप्रयाग में मूसलधार बारिश से तबाही, सगवाड़ा में मकान ढहा, 15 घर खतरे में

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड के चमोली जनपद के कर्णप्रयाग तहसील में लगातार हो रही भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है. सगवाड़ा और सेमी ग्वाड गांव सबसे अधिक प्रभावित हैं, जहां नदी-नाले उफान पर हैं और भूधंसाव की घटनाएं बढ़ रही हैं. सगवाड़ा गांव में एक मकान पूरी तरह ढह गया, जबकि 15 अन्य घर खतरे की जद में हैं.
प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. जबकि मौसम विभाग की चेतावनी ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
सगवाड़ा में मकान ढहा, परिवार सुरक्षित
बुधवार देर रात मूसलधार बारिश के बाद सगवाड़ा गांव में जगत पाल सिंह बिष्ट का मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया. गनीमत रही कि परिवार पहले से ही सतर्क था और थराली में रह रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. इसके अलावा, 15 अन्य परिवारों के मकान भी खतरे में हैं. इन परिवारों को पंचायत भवन और अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है.
सेमी ग्वाड में भूधंसाव का कहर
सेमी ग्वाड गांव में भूधंसाव के कारण पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं. पौराणिक जल स्रोत भी भूधंसाव की चपेट में आ गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों के लिए पानी का संकट गहरा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि स्थिति लगातार बिगड़ रही है और मकान कभी भी ढह सकते हैं.
राड़ी गांव में घांघली गदेरे का खतरा
राड़ी गांव में घांघली गदेरे के उफान से ग्रामीण दहशत में हैं. स्थानीय निवासी जगदीश पंत, दिनेश पंत, मदन मोहन और मंजू गोसाई ने बताया कि उनके मकानों की नींव खोखली हो चुकी है और वे किसी भी वक्त गदेरे में बह सकते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
पिछली घटना ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि 22 अगस्त को भी सगवाड़ा गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया था, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी. अब दोबारा उसी क्षेत्र में आपदा ने दस्तक दी है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है.
प्रशासन की कार्रवाई
एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि सगवाड़ा में एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि एक अन्य भवन को भी असुरक्षित घोषित किया गया है. दोनों भवनों में कोई नहीं रह रहा था. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है और भूधंसाव प्रभावित क्षेत्रों में भूगर्भीय जांच की तैयारी कर रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment