चरखी दादरी में सोमवार दोपहर बाद से मानसून पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है। सोमवार दोपहर बाद जहां जिले में तेज बारिश हुई वहीं मंगलवार अल सुबह से बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर शहर में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में फोरलेन से लेकर गलियों में पानी जमा है जिससे आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हैं। वहीं स्थानीय नगर परिषद कार्यालय परिसर, रोडवेज वर्कशॉप आदि में पानी जमा हो गया है और वहां मिनी तालाब नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तेज बारिश के कारण लोगों के मकानों व दुकानों में भी पानी भरने से परेशानियों पेश आ रही है। सुबह से हो रही बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा है।
चरखी दादरी में सुबह से तेज बारिश:गर्मी से मिली राहत, जलभराव से लोग परेशान
3