चांदनी चौक की लौटेगी गरिमा! सांसद प्रवीण खंडेलवाल बोले- ‘फिर से व्यापार का केंद्र बनाएंगे’

by Carbonmedia
()

Delhi News: देश की ऐतिहासिक धरोहर और कभी व्यापार का केंद्र रहे चांदनी चौक की खोई हुई गरिमा फिर से लौटेगी. इसे जल्द से जल्द हकीकत का रूप दिया जा सके, इसके लिए सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इस पहल का बीड़ा उठाया है. जिसे अंजाम देने के लिए उन्होंने पैदल ही चांदनी चौक इलाके का व्यापक निरीक्षण किया. 
इस दौरान उनके साथ, डीसी सिटी, डीसीपी नॉर्थ, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, डूसिब, बीएसईएस, और शाहजहानाबाद पुनर्विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. चांदनी चौक को फिर से भारत के प्रमुख व्यावसायिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से किये इस दौरे की शुरुआत लाल किले के पास गौरी शंकर मंदिर से हुई. 
यह निरीक्षण कुतुब रोड और बड़ा तूती चौक होते हुए सदर बाजार तक चला. खंडेलवाल ने निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण, अव्यवस्था और नागरिक सुविधाओं की खामियों पर काफी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आज चांदनी चौक समन्वयहीनता का शिकार है. समय आ गया है कि हम इसे फिर से गौरवशाली बनाएं.
अतिक्रमण और अव्यवस्था पर सख्ती के निर्देशफुटपाथों और सड़कों पर पसरे अतिक्रमण, खासकर फतेहपुरी मस्जिद चौक और शीशगंज गुरुद्वारे के आसपास, को लेकर सांसद ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फुटपाथों पर लगाए गए शेड, कूलर और अन्य अतिक्रमण पैदल चलने वालों के लिए खतरा बन चुके हैं. इसी क्रम में कुतुब रोड रेलवे ब्रिज और सदर बाजार क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश मौके पर ही दिए गए.
पुनर्विकास की दिशा में ठोस कदमसांसद ने शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ पुनर्विकास प्राधिकरण’ रखने का सुझाव दिया, जिससे क्षेत्र का विकास ऐतिहासिक विरासत के साथ भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हो सके. उन्होंने चांदनी चौक के पुनर्गठन को केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित न रखकर इसे व्यवस्थित व्यापार, पर्यटन और जनसुविधाओं से जोड़ने की बात कही.
व्यापारियों का मिला भरपूर समर्थननिरीक्षण के दौरान चांदनी चौक के प्रमुख व्यापारिक संगठनों, दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन, खारी बावली किराना कमेटी, सदर बाजार व्यापारी संघ, के प्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई. इस दौरान सांसद खंडेलवाल ने घोषणा की कि क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक जल्द बुलाई जाएगी. इसके साथ ही व्यापारी संगठनों के साथ भी एक समन्वय बैठक की जाएगी, ताकि व्यवस्था और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके.
‘ये सिर्फ दिखावा नहीं’प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, यह केवल दिखावे की बात नहीं है, एक साफ, व्यवस्थित चांदनी चौक व्यापार, पर्यटन और हमारी विरासत की गरिमा के लिए आवश्यक है. मैं व्यक्तिगत रूप से इस बदलाव का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश और निर्णय
1. सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए.
2. टूटी सड़कों और फुटपाथों की व्यापक मरम्मत व पुनर्रचना की जाए.
3. सार्वजनिक स्थलों और बाजारों की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए.
4. चांदनी चौक की सेंट्रल वर्ज को अतिक्रमण मुक्त किया जाए (PWD द्वारा).
5. अनाधिकृत ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा विशेष रूप से चांदनी चौक मुख्य मार्ग से हटाए जाएं.
6. बड़ा टूटी चौक और सदर बाजार का पुनर्विकास किया जाए, आधुनिक नागरिक सुविधाओं के साथ.
7. एच.सी. सेन रोड पर शहीद राजा नाहर सिंह की प्रतिमा की स्थापना की जाए.
8. बीएसईएस को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में फैले अनावश्यक तारों और केबलों (एयरटेल, जियो आदि) को हटाएं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment