भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में बुधवार (17 सितंबर, 2025) को पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया और ‘नौकरी चोर, गद्दी छोड़’ नारे के तहत एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए चाय की, पकौड़े की और जूते पॉलिश जैसी चीजों की दुकान लगाई, उन्हें काले गुब्बारों से सजाया और प्रदर्शन किया. इसके पीछे का मकसद ये दिखाना था कि आज देश के युवा डिग्री होने के बावजूद चाय और पकौड़े की दुकान लगाने पर मजबूर हैं.
’50 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज’
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि 50 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है. नौकरी नहीं, सिर्फ अडानी को फायदा मिल रहा है, क्योंकि मोदी जी को वोट चोरी करके ही पीएम बनाना है. राहुल गांधी जी ने साबित कर दिया है और हम आज फिर से दोहराते हैं कि मोदी वोट चोर हैं, नौकरी चोर हैं. ‘नौकरी चोर, गद्दी छोड़’, ये देश के नौजवान युवाओं की आवाज है और जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने ये भी कहा कि जो वोट चोर है, वही नौकरी चोर है. अब समय आ गया है कि मोदी जी अब चौराहे पर आए, क्योंकि अब जनता उन्हें गद्दी से धकेलने का इंतजार कर रही है. मोदी सरकार के राज में देश आज आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और देश में आज बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है.
पीएम मोदी ने युवाओं से किया था वादा
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उस हिसाब से आज देश में 16 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था, लेकिन असलियत यह है 16 करोड़ युवाओं को रोजगार तो नही मिला, 22 करोड़ लोगों के आवेदन जरूर आए.
उन्होंने यह भी कहा की मोदी जी को देश के युवाओं के रोजगार की चिंता तो नहीं, लेकिन अमित शाह के बेटे जय शाह के रोजगार की अवश्य है. देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन 1 रुपए में अडानी को 1,050 एकड़ जमीन बिहार में जरूर दे पा रहे हैं, क्या यही है मोदी जी का ‘नया भारत’?
बेरोजगार युवाओं पर भी ध्यान दें PM
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो देश के बेरोजगार युवाओं पर भी थोड़ा ध्यान दें और उनके रोजगार के लिए भी जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए.
ये भी पढ़ें:- ‘अगर महिला है तो आप जमानत दे सकते हैं’, BMW हादसे की आरोपी महिला ने कोर्ट से ये क्या कर दी मांग?
चाय बनाई, पकौड़े छाने और जूते पॉलिश किए… युवा कांग्रेस ने PM मोदी के जन्मदिन पर ऐसे किया प्रदर्शन
2