चार्जिंग के दौरान फटा सिर्फ 2 महीने पुराना फोन, बचना है तो न करें ये 5 गलती!

by Carbonmedia
()

देशभर में पड़ रही जबरदस्त गर्मी अब सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी बुरी तरह से परेशान कर रही है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सिर्फ दो महीने पुराना स्मार्टफोन चार्जिंग के वक्त अचानक फट गया. गनीमत रही कि हादसे के समय कोई पास नहीं था, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था.
इस तरह की घटनाएं कई बार हमारी छोटी-छोटी लापरवाहियों की वजह से होती हैं. आज हम आपको बताएंगे चार्जिंग के वक्त की जाने वाली वो 5 आम गलतियां जो आपके स्मार्टफोन को टाइम बम बना सकती हैं.
1. लोकल या सस्ते चार्जर का इस्तेमाल
कई बार लोग सोचते हैं कि महंगे ओरिजनल चार्जर की जगह सस्ता लोकल चार्जर काम चला देगा, लेकिन यही आदत खतरनाक साबित हो सकती है. हर फोन की अपनी पावर जरूरत होती है, और गलत चार्जर उस बैलेंस को बिगाड़ देता है. इससे न सिर्फ बैटरी जल्दी खराब होती है, बल्कि ओवरलोडिंग से फोन फट भी सकता है.
2. चार्जिंग के दौरान फोन का ज्यादा इस्तेमाल
चार्जिंग के साथ-साथ गेम खेलना, वीडियो देखना या कॉल पर लगातार बात करना फोन के तापमान को बढ़ा देता है. खासकर गर्मियों में यह रिस्क और भी ज्यादा होता है. ज्यादा हीटिंग से फोन की अंदरूनी वायरिंग पर असर पड़ सकता है और वो फटने की स्थिति में आ सकता है.
3. फोन कवर हटाए बिना चार्ज करना
फोन कवर गर्मी को बाहर निकलने नहीं देता. चार्जिंग के दौरान फोन वैसे ही हल्का गर्म होता है, और अगर कवर से हीट बाहर न निकले तो डिवाइस अंदर से बहुत ज्यादा गरम हो सकता है. अगर आपके फोन में पहले से कोई डिफेक्ट है तो हीटिंग उसे खतरनाक बना सकती है.
4. बैटरी को 100% तक चार्ज करना
बहुत से लोग सोचते हैं कि फोन को पूरा चार्ज करना सही है, लेकिन असल में यह बैटरी की उम्र कम कर देता है. आजकल के स्मार्टफोन 80-85% तक चार्ज करने पर भी दिनभर आराम से चल जाते हैं. ज्यादा चार्जिंग से बैटरी पर दबाव बढ़ता है और उसके फटने का रिस्क भी.
5. फुल चार्ज के बाद भी चार्जर में लगा छोड़ देना
फोन जब 100% चार्ज हो जाता है और आप उसे चार्जिंग में ही छोड़ देते हैं तो वह बार-बार चार्जिंग ऑन-ऑफ करता है. यह प्रोसेस बैटरी को जल्दी डैमेज कर सकता है. साथ ही गर्मियों में यह लगातार प्रोसेस फोन को हीट भी कर सकता है, जो कि धमाके की वजह बन सकता है.
सावधानी ही सुरक्षा है
अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन लंबे समय तक सुरक्षित और सही चले तो इन पांच गलतियों से बचना बेहद जरूरी है. याद रखें, स्मार्टफोन एक टेक्नोलॉजी है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इसे खतरा भी बना सकती है. इसलिए गर्मी के मौसम में खास ध्यान रखें और जरूरत हो तो चार्जिंग के वक्त थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment