बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के दो बच्चे हैं. उनका एक बेटा अहान शेट्टी और एक बेटी अथिया शेट्टी है. सुनील की तरह उनके दोनों बच्चे भी एक्टिंग की राह पर चल पड़े. हालांकि वो उनकी तरह कामयाबी हासिल ना कर सके. अथिया शेट्टी ने महज चार फिल्मों के बाद ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया. वहीं अहान को भी डेब्यू फिल्म के बाद किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखा गया.
अहान शेट्टी की नेटवर्थ कितनी है?
अहान शेट्टी ने 2019 में फिल्म ‘तड़प’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया लीड रोल में थीं.
साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसके बाद अहान को किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखा गया.
हालांकि अब वो ‘बॉर्डर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘सनकी’ भी थी जिसमें पूजा हेगड़े भी दिखाई देने वाली थी. लेकिन खबर है कि ये फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई है.
एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 80 से 90 लाख रुपए की फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 28 से 32 करोड़ रुपए है.
अथिया शेट्टी ने एक्टिंग को कहा अलविदाअथिया शेट्टी ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2017 में फिल्म ‘मुबारकां’ और 2018 की फिल्म ‘नवाबजादे’ में भी उनका खास रोल था. वो 2019 में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में भी दिखाई दीं. हालांकि ये सारी फिल्म फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी कर ली और एक्टिंग से सन्यास ले लिया.
नेटवर्थ में भाई अहान को टक्कर देती हैं अथिया
एक्टिंग करियर को छोड़ने के बाद भी एक्ट्रेस के पास धन-दौलत की कमी नहीं है.
नेटवर्थ के मामले में वो अपने भाई अहान शेट्टी को टक्कर देती हैं.
अथिया ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी-खासी कमाई करती हैं.
उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके 125 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. यहां से भी उनकी इनकम होती है.
कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अथिया की कुल नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए है.