चार साल में हरियाणा का थर्मल प्लांट पूरा होगा:HPGCL की रिव्यू मीटिंग; 106 टेक्निकल ड्राइंग की मंजूरी, 15 जून को पाइलिंग प्रॉसेस शुरू होगा

by Carbonmedia
()

हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) चेयरमैन संजीव कौशल ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में यमुनानगर में चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट (DCRTPP) में 1800 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल विस्तार इकाई की प्रगति का आकलन किया गया।इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) आधार पर बीएचईएल को दी गई 7,272.07 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट ने ग्राउंड लेवल पर कई काम पूरे कर लिए हैं। मीटिंग में बताया गया कि बीएचईएल ने 432 टेक्निकल ड्राइंग को मंजूरी के लिए भेजा गया है, जिनमें से 9 जून तक 106 ड्राइंग की मंजूरी मिल चुकी है। पाइलिंग कार्य के लिए टेंडर प्रॉसेस में 15 बोलियां आई हैं, 15 जून तक कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने की उम्मीद है। संभावना है कि 2029 तक इस प्रोजेक्ट की कॉमर्शियल साइट पूरी होने की उम्मीद है। पाइलिंग फेज के लिए हो रही खरीद भूमि के अध्ययन के लिए पाइलिंग चरण के लिए सीमेंट और स्टील आदि की खरीद का कार्य भी प्रगति पर है। डेडिकेटेड रेलवे साइडिंग के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट एचपीजीसीएल को प्रस्तुत की गई है, जिसकी समीक्षा की जा रही है। मीटिंग के दौरान बताया गया कि नई इकाई को मौजूदा 2300 मेगावाट इकाइयों से अलग करने वाली महत्वपूर्ण कर्टेन वाल का सिविल कार्य जून के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि ढांचागत कार्य 15 जुलाई तक पूरा होना है। बॉयलर लाइट-अप अगस्त 2028 होना है, जिससे मार्च 2029 में इकाई की वाणिज्यिक शुरुआत होगी। 110 हेक्टेयर में बनेंगी ग्रीन बेल्ट प्रोजेक्ट की पर्यावरण से जुड़ी प्रतिबद्धताओं का उल्लेख करते हुए एचपीजीसीएल के चेयरमैन संजीव कौशल ने कहा कि निगम द्वारा संयंत्र स्थल के पास 110 हेक्टेयर हरित पट्टी का विकास किया गया रहा है। इसके अलावा क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ाने के लिए इतने ही और क्षेत्र में पौधारोपण की योजना है।14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखने के साथ शुरू हुई थी। बीएचईएल ने निर्माण गतिविधियों के लिए एक अस्थायी 19 किलोवाट बिजली कनेक्शन लिया है और आगे के कार्यों के लिए 250 किलोवाट कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है। भूमि अधिग्रहण का काम जारी ​​​​​​​प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जारी है, जिसमें लगभग 56 एकड़ भूमि विकास के लिए निर्धारित की गई है। इसमें से 35 एकड़ भूमि साइट स्टोर के लिए सुरक्षित कर ली गई है। मिट्टी भराव, चारदीवारी निर्माण और निचले क्षेत्र को समतल करने सहित निर्माण गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही हैं। कौशल ने कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए, बीएचईएल के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की और हरियाणा के बिजली बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में परियोजना के रणनीतिक महत्व को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह विस्तार एचपीजीसीएल और बीएचईएल के बीच मजबूत साझेदारी का प्रमाण है, जो प्रदेश और देश की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए टिकाऊ और कुशल ऊर्जा समाधान की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment