सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा के लिए गठित राष्ट्रीय कार्य बल (NTF) को निर्देश दिया कि वह लैंगिकता आधारित हिंसा को रोकने और अस्पतालों में सुरक्षा प्रोटोकॉल विकसित करने को लेकर राज्यों और अन्य हितधारकों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अपना जवाब दाखिल करे.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 20 अगस्त को स्वत: संज्ञान लेते हुए कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के मद्देनजर मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा पर एक प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए राष्ट्रीय कार्य बल (NTF) का गठन किया था.
जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को सुनवाई के दौरान एनटीएफ को अपना जवाब दाखिल करने के लिए आठ हफ्ते का समय दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) समेत सभी अस्पतालों को निर्देश दिया था कि वे उन चिकित्सकों की अनाधिकृत अनुपस्थिति को नियमित करें जो कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.
इसके बाद कोर्ट ने चिकित्सकों के एक संगठन की दलीलों पर गौर किया, जिसमें कहा गया था कि कुछ अस्पतालों ने 22 अगस्त, 2024 के आदेश के बाद चिकित्सकों की अनुपस्थिति को नियमित कर दिया है, जबकि एम्स दिल्ली सहित कुछ अन्य अस्पतालों ने इस अवधि को अनुपस्थिति अवकाश के रूप में मानने का फैसला किया है.
बेंच ने पिछले साल 22 अगस्त को देशभर में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से भावुक अपील करते हुए उनसे काम पर लौटने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि न्याय और चिकित्सा को रोका नहीं जा सकता और कोर्ट ने निर्देश दिया था कि चिकित्सकों के काम पर लौटने के बाद उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
आरजी कर घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया था और पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. कोलकाता की एक निचली अदालत ने 20 जनवरी को इस मामले के दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. पिछले साल नौ अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने अगले दिन अपराध के सिलसिले में संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था.
चिकित्सकों की सुरक्षा पर रिपोर्ट्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने NTF से कहा- अपना जवाब दाखिल करें
2