लुधियाना| ग्रीन लैंड कॉन्वेंट स्कूल, सैक्टर-32 में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग और डॉक्टरों के योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में चिकित्सा क्षेत्र के प्रति सम्मान, जागरूकता और प्रेरणा उत्पन्न करना था। विद्यार्थियों ने डॉक्टरों के महत्व और उनके समाज में अमूल्य योगदान पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। बच्चों ने सफेद कोट पहनकर डॉक्टर की भूमिका निभाई और इस पेशे से जुड़े समर्पण और सेवा भाव को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल विनीता सानन ने कहा कि डॉक्टर केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक है। यह दिन उन सभी चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है जो निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सेवा भावना और संवेदनशीलता जैसे मानवीय मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
चिकित्सक दिवस पर रचनात्मक गतिविधियां की
1
previous post