चीन की बढ़ेगी टेंशन भारत ने इस नई मिसाइल का किया सफल परिक्षण, जानें किस तकनीक पर करता है काम और है कितना खतरनाक

by Carbonmedia
()

Akash Prime Missile: भारत ने स्वदेशी तकनीक से विकसित ‘आकाश प्राइम’ मिसाइल का लद्दाख में सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल को विशेष रूप से 4,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए तैयार किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह परीक्षण ऐसे समय पर हुआ है जब हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की स्वदेशी एयर डिफेंस प्रणाली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में यह कामयाबी और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. आकाश प्राइम, भारतीय सेना के लिए विकसित आकाश मिसाइल सिस्टम का नया एडिशन है.
LAC के पास ऊंचाई वाले क्षेत्र में हुआ परीक्षण
16 जुलाई को लद्दाख में भारतीय सेना ने दो उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक मार गिराया. यह परीक्षण वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास ऊंचाई वाले इलाके में हुआ, जहां आकाश प्राइम ने बेहद सटीकता के साथ अपना निशाना साधा.
आधुनिक तकनीक से लैस है आकाश प्राइम
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, आकाश प्राइम को ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने के लिहाज से ढाला गया है और इसमें अत्याधुनिक स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर लगाया गया है. सेना से मिले फीडबैक के आधार पर इसमें कई सुधार किए गए हैं जिससे इसकी मारक क्षमता और सटीकता में इजाफा हुआ है. यह देश में बने रक्षा प्रणालियों के आत्मनिर्भर इकोसिस्टम की सफलता को दर्शाता है.
रक्षा मंत्री ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर भारतीय सेना, DRDO और रक्षा उद्योग से जुड़े सभी साझेदारों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह परीक्षण भारत की वायु सुरक्षा क्षमता को विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मजबूत बनाएगा.
अब जल्द होगी सेना में तैनाती
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह परीक्षण आकाश प्राइम के पहले प्रोडक्शन मॉडल के तहत किया गया था. इसकी सफलता से अब इसे जल्द ही सेना में शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है. इससे भारत की उच्च पर्वतीय सीमाओं पर हवाई सुरक्षा और अधिक मजबूत हो सकेगी. इस ऐतिहासिक परीक्षण ने न केवल भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को साबित किया है बल्कि यह भी दिखाया है कि भारत अब ऊंचाई वाले दुर्गम इलाकों में भी प्रभावी हवाई सुरक्षा देने में पूरी तरह सक्षम है.
यह भी पढ़ें:
कितने डाउनपेमेंट पर मिल जाएगा iPhone 16 Pro Max? जानें कितनी बनेगी EMI

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment