चुनावी माहौल में तेजस्वी यादव ने जनता के नाम लिखी चिट्ठी, ‘अब CM नीतीश कुमार ने घबराकर…’

by Carbonmedia
()

Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी साल में बिहारवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कामकाज पर सवाल उठाते हुए NDA सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे अहम क्षेत्रों में कोई ठोस काम नहीं हुआ. केंद्र से भी बिहार को कोई खास सहयोग नहीं मिल रहा.
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कामकाज का जिक्र कर बताया कि उप मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कई अहम फैसले लिए. तेजस्वी ने पत्र में दावा किया कि महागठबंधन सरकार में उन्होंने 5 लाख लोगों को रोजगार दिया, जातीय जनगणना करवाई गई. इसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ा. 50 फीसदी से 65 % किया गया, लेकिन कोर्ट में मामले को जानबूझकर फंसा दिया गया.
नीतीश सरकार कर रही योजनाओं की नकल- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने पत्र में यह लिखा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से घबराकर अब नीतीश सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है. तेजस्वी ने लिखा, “हमने एलान किया था कि सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति महीने करेंगे. नीतीश सरकार ने 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया.” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो माई बहिन मान योजना शुरू करेंगे.गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपया देंगे.
उन्होंने पत्र में कहा कि हमने 2020 के चुनाव में बिहार को नंबर एक राज्य बनाने का ब्लूप्रिंट जनता के सामने रखा था. तब NDA नेताओं ने उनका मज़ाक उड़ाया और पूछा था, “10 लाख नौकरियां कहाँ हैं?” तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने बिना पेपरलीक और घोटालों के 5 लाख नौकरियां देकर यह साबित कर दिया कि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो असंभव भी संभव हो सकता है.
65% आरक्षण का वादा
तेजस्वी ने कहा कि हमने हमेशा वंचितों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई. जातिगत जनगणना को उन्होंने समय की मांग बताया और कहा कि इससे देशभर में सकारात्मक असर पड़ा. उन्होंने फिर वादा किया कि बिहार में 65% आरक्षण जरूर लागू होगा और डोमिसाइल नीति को भी लागू किया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 94 लाख गरीब परिवारों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपये किया जाएगा. तेजस्वी ने लिखा कि अब सरकार पेंशन के टेंशन में उनकी नकल कर रही है और जनता के हमदर्द बनने का दिखावा कर रही है.
महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये की घोषणा
तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि अभी तो शुरुआत है, बिहार को कैसे 5 साल के अंदर देश में नंबर-1 राज्य बनाना है. इसका ब्लूप्रिंट तैयार है. चुनाव तक सरकार को मजबूर कर देंगे कि वो महिलाओं के लिए हर महीने रुपये 2500 देने वाली “माई बहन मान योजना” जैसी किसी योजना की घोषणा करें.
गैस सिलेंडर जो इन्होंने 1200 रुपये से भी ज्यादा का कर दिया है उसके दाम घटाने की घोषणा करें, चीटर-मीटर के जरिए बिजली बिल में लूट को समाप्त कर 200 यूनिट फ्री बिजली दें, जमीन सर्वे में गड़बड़ी रोकें, डोमिसाइल नीति लागू करें, युवाओं को रोजगार दें, पलायन रोकें, 65% आरक्षण लागू करें, थाना-ब्लॉक में रिश्वतखोरी बंद करें, अपराध पर लगाम लगाने तथा बेटियों को आगे बढ़ाने की बात करें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment