बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव और उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं. अब नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी दी है. इनका मानदेय बढ़ाया गया है. नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर बुधवार (30 जुलाई, 2025) की सुबह इसकी जानकारी दी है.
नीतीश कुमार ने पोस्ट में लिखा है, “नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है.”
आगे लिखते हैं, “आशा कार्यकर्ताओं को अब एक हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी.”
चुनाव का असर! नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
2