1
अमृतसर| युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत डीडीएचओ डॉ. जगनजोत कौर की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न हिस्सों में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम में शामिल जिला एमईआईओ अमरदीप सिंह, डॉ. रविंदर कौर, एसआई परमजीत सिंह, दीपक कुमार, रमेश कुमार, राजेश कुमार, रशपाल सिंह और हरदेव सिंह ने शहर के इलाके क्वींस रोड, हाल बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, कटड़ा शेर सिंह और हाथीगेट के इलाकों में कोटपा एक्ट की उल्लंघना करने वाले दुकानदार और सार्वजनिक जगहों पर तंबाकूनोशी करने वाले 32 लोगों के चालान काटे गए। सिविल सर्जन डॉ. किरनदीप कौर ने कहा कि जिले को तंबाकू मुक्त करने के लिए कोटपा एक्ट को सख्ती से लागू किया जा रहा है।