भास्कर न्यूज | यमुनानगर ब्याज पर रुपए देकर अधिक रकम वसूलने और धमकी देने के मामले में थाना बूड़िया पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों पर केस दर्ज किया है। शिकायत जगाधरी के बाकरपुर निवासी बंटी कुमार ने की, जो बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं। बंटी के अनुसार, फरवरी में पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने राम कुमार सैनी से 20 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। उस समय राम कुमार ने उनसे 2 ब्लैंक चेक भी ले लिए थे। बंटी का कहना है कि उन्होंने राम कुमार को किश्तों में ऑनलाइन कुल 30,600 रुपए लौटा दिए। इसके बावजूद राम कुमार ने उनके एक चेक में 35 हजार की राशि भरकर सोनिया नाम की महिला के जरिए बैंक में जमा करवा दिया, जो बाउंस हो गया। जब बंटी ने इसका कारण पूछा तो राम कुमार ने धमकी दी कि 35 हजार रुपए देने ही पड़ेंगे, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो। इस मामले की शिकायत बंटी ने पुलिस अधीक्षक से की। जांच के बाद बूड़िया थाना पुलिस ने राम कुमार और सोनिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई, अवैध सूदखोरी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
चेक बाउंस मामले में 2 पर केस
1