चेन्नई सुपर किंग्स का यह कैसा फैसला? वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम CSK एकेडमी में करेगी प्रैक्टिस

by Carbonmedia
()

महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के आयोजन में 2 महीने से भी कम समय बचा है. विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन (Women’s ODI World Cup 2025 Schedule) 30 सितंबर-2 नवंबर तक होगा. चूंकि वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं, उससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने चेन्नई आएगी. न्यूजीलैंड की टीम ने CSK अकादमी में 2 सप्ताह के ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेगी.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक न्यूजीलैंड पहली टीम है, जो वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर ट्रेनिंग कैम्प के लिए भारत आएगी. टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने कहा कि यह ट्रेनिंग कैम्प के लिए एकदम सही समय था, क्योंकि न्यूजीलैंड में इन दिनों सर्दी का मौसम है और वैसे भी फिलहाल कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जा रहा था. कोच ने बताया कि वो 7 खिलाड़ियों को भारत आने के लिए मना पाए थे, जबकि 3 क्रिकेटरों ने बाद में 3 अन्य प्लेयर्स ने भी दिलचस्पी दिखाई.
न्यूजीलैंड टीम के कोच ने आगे बताया कि यह ट्रेनिंग कैम्प टीम के लिए जरूरी था, क्योंकि कीवी टीम ने मार्च के पहले सप्ताह के बाद से कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. बताया जा रहा है कि चेन्नई में ट्रेनिंग कैम्प समाप्त करने के बाद कीवी टीम इंग्लैंड के साथ सीरीज खेल सकती है. उसके बाद उसे ODI वर्ल्ड कप के लिए भारत वापस आना होगा. कोच बेन सॉयर ने कहा कि यह ट्रेनिंग कैम्प और आगामी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को एशियाई पिचों से तालमेल बिठाने में मददगार रहेगी.
2025 ODI वर्ल्ड कप का शेड्यूल
महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीम भाग लेंगी, जो राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगी, वहीं उसके एक दिन बाद न्यूजीलैंड को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है.
यह भी पढ़ें:
अगर Asia Cup तक फिट नहीं हुए सूर्यकुमार यादव तो किसे मिलेगी कप्तानी? ये 3 खिलाड़ी ठोकेंगे दावेदारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment