Suresh Raina And Rachin Ravindra: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा था. इस सीजन ये टीम 10वें नंबर पर रही. वहीं अब आईपीएल के अगले सीजन में सीएसके की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस आईपीएल के बाद सीएसके की एक डील को लेकर खबरें तेज हो गई हैं. खबरों के मुताबिक, सीएसके संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के बारे में सोच रही है. वहीं ये भी खबरें हैं कि सुरेश रैना इस टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़ सकते हैं.
सुरेश रैना होंगे CSK में शामिल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी कर सकते हैं. अगले सीजन रैना को चेन्नई का बैटिंग कोच बनाया जा सकता है. सुरेश रैना से इस बारे में सवाल किया गया, लेकिन खिलाड़ी ने सीएसके में वापसी पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. खबरों के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ की टीम संजू सैमसन को भी टीम में शामिल करना चाहती है.
IPL2026 में CSK से बाहर होंगे रचिन रवींद्र?
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक, चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक डील साइन कर सकती है, जिसमें सीएसके रचिन रवींद्र को दिल्ली के लिए रिलीज करके डोनोवन फरेरा को टीम में शामिल कर सकती है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स एक नए ओपनर की तलाश में है, क्योंकि दिल्ली की टीम फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करके रचिन रवींद्र को टीम में शामिल करना चाहती है.
CSK is reportedly eyeing a trade with DC involving Rachin Ravindra and Donovan Ferreira, as DC looks for an overseas opener with Faf and Fraser-McGurk likely to be released. Also Suresh Raina may join CSK’s coaching staff. Dwayne Bravo as well. 🔜🔔📌💛@RCBXTRAOFFICIAL https://t.co/f3E3oJt8fM
— RCBXTRA (@RCBXTRAOFFICIAL) July 12, 2025
यह भी पढ़ें
IND VS ENG: 74 रनों की पारी में ऋषभ पंत ने तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड, विव रिचर्ड्स और एमएस धोनी को छोड़ा पीछे