चेहरे पर हंसी और आंखों में आंसू, RCB के फाइनल में पहुंचने पर ऐसा रहा अनुष्का शर्मा का रिएक्शन; देखें तस्वीर

by Carbonmedia
()

Anushka Sharma Reaction RCB Reach Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. यह 2016 सीजन के बाद पहली बार है जब RCB फाइनल खेल रही होगी. विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी इस मैच को देखने पहुंची थीं, जैसे ही रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए विनिंग सिक्स लगाया उसके बाद अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो चला है.


RCB के जीतने पर अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं, उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. वहीं विराट कोहली का भी रिएक्शन वायरल हो रहा है. उन्हें एक उंगली के जरिए यह इशारा करते देखा गया कि उनकी टीम अब इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है. इस पर अनुष्का ने चेहरे पर हंसी के साथ जोर-जोर से तालियां बजाईं. अनुष्का के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.


RCB ने रच दिया इतिहास


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2016 में अंतिम बार फाइनल में जगह बनाई थी. अब 9 साल बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB फिर से इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल खेलने जा रही है. पंजाब किंग्स के लिए यह हार निराशाजनक रही क्योंकि वह भी अपनी पहली खिताबी जीत की तलाश में है.



#RCBvsPBKS
Can we unanimously declare #Anushka Sharma the lady luck of RCB ✌️❤️ pic.twitter.com/VtEU9VL16X


— thirdMan*SHEkhar* (@shekhardas22262) May 29, 2025




 


अपडेट जारी है…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment