भास्कर न्यूज |लुधियाना हरगोबिंद नगर में रहने वाले नेपाली युवक किशन थापा की बेरहमी से हत्या के मामले में थाना डिवीजन-6 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ललित कुमार पुत्र रोहित लाल, निवासी सतगुरु नगर राजू राणा पुत्र सुनील राणा, निवासी जैन कॉलोनी के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने शेरपुर चौक से उस वक्त दबोचा, जब वे शहर से फरार होने की कोशिश में थे। एसएचओ कुलवंत कौर ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली, और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और धारदार हथियार भी उनके कब्जे से बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि किशन थापा को आरोपियों की चोरी की वारदातों की जानकारी थी और उसने यह बात मोहल्ले में फैला दी थी। आरोपियों को लगा कि उनकी पोल किशन ने खोली है, इसी रंजिश में उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। अन्य आरोपी पहचान शिवम राजपूत और मोहम्मद जावेद उर्फ खान के रूप में हुई है। कुल 15 आरोपी फरार, ललित और राजू पर पहले भी चोरी और झगड़े के केस दर्ज हैं पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
चोरियों का राज जानता था , कहीं खुलासा न कर दे इस डर की वजह से हत्या की
2