भास्कर न्यूज | जालंधर गुप्ता कॉलोनी, रोज पार्क, हरदेव नगर, सुरजीत नगर व आर्य नगर में स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को लेकर पूर्व विधायक केडी भंडारी और मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से चौकसी बढ़ाने की मांग की है। इसके चलते ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा को ज्ञापन भी दिया गया। भंडारी ने कहा कि लुटेरे और चोर सरेआम दिन में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे पब्लिक में दहशत है। पुलिस की गश्त न के बराबर है। गुप्ता कॉलोनी की रेनु जिंदल व अमृतपाल सिंह ने कहा कि दिन के उजाले में स्कूटी पर आया चोर 3 मिनट पर उनके गैस सिलेंडर चोरी करके ले गया। अमृतपाल ने कहा कि मैं स्कूल बस से बेटे को लेने गया था। लौटा तो चोर मेरा और उनके पड़ोसी के गैस सिलेंडर ले जा चुका था। सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि चोर जानता था कि वह रुटीन में बेटे को लेने मोड़ पर जाते है और चोर 3 मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकल गया। चोर बिना नंबर की स्कूटी पर आया था। सब्जी विक्रेता पंकज ने कहा कि तीन लुटेरे बाइक पर आए। उसे रोक कर उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बच गया, मगर करीब 500 रुपए छीन कर निकल गए। उधर, ज्वाइंट सीपी ने कहा कि एसएचओ और पीसीआर टीमें एरिया में सक्रिय की जाएंगी।
चोरियों से परेशान 5 कॉलोनी के लोग ज्वाइंट सीपी मिले
1
previous post